धर्मशाला, 4 जुलाई . हिमाचल प्रदेश में देहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 जुलाई को उपचुनाव होने वाला है. इससे पहले विभिन्न बूथों की बैठक करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि देहरा की जनता ने ठान लिया है कि भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह को ही विधायक बनाएंगे.
डाॅ बिंदल ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के राज में डेढ़ साल में हिमाचल प्रदेश अधोगति की ओर गया है. हिमाचल की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. प्रदेश के इतिहास में ऐसा अवसर कभी नहीं आया कि एक महीने के अंदर हिमाचल में कई स्थानों पर योजनाबद्ध तरीके से गोलीबारी की घटनाएं हुई हो. इन गोलीबारी की घटनाओं के पीछे बड़े-बड़े माफिया गैंग का हाथ है और हिमाचल लगातार चिट्टा माफिया, ड्रग माफिया, कबाड़ माफिया के शिकंजे में कसता जा रहा है और इस प्रकार की लचर कानून व्यवस्था के लिए केवल और केवल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष के सुखविंदर शासन में प्रदेश की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हुई है. 30,000 करोड़ रुपये का कर्ज वर्तमान सरकार ले चुकी है और 9000 करोड़ का कर्ज और इस महीने लेने जा रही है. इसके बावजूद पूरे प्रदेश के विकास कार्य बंद हो चुके हैं. सेवानिवृत कर्मचारियों, अधिकारियों के मेडिकल बिल व अन्य देनदारियां पूरी तरह से बंद पड़ी हैं. पूरे प्रदेश में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं और पावर कट आम बात हो गई है, परन्तु वर्तमान सरकार अपनी कार्यशैली को सुधारने के लिए तैयार नहीं है.
डाॅ बिंदल ने कहा कि प्रदेश राजनीतिक रूप से चरमरा गया है. कांग्रेस पार्टी अनेक गुटों में बंटी हुई है जो एक-दूसरे को निपटाने में लगे हुए हैं, जिसका दुष्परिणाम हिमाचल प्रदेश की जनता को झेलना पड़ रहा है. राजनीतिक अस्थिरता के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पूरी तरह से जिम्मेदार है. सरकार ने विकास कार्य को पीछे की ओर धकेला है. इसलिए हिमाचल प्रदेश की जनता इस सरकार से पूरी तरह विरक्त हो गई है और ये सरकार जाने वाली है. बिन्दल ने कहा कि तीनों उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों को हराकर हिमाचल प्रदेश की जनता सरकार को सबक सिखाएगी.
–
एएस/