बिहार में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक के अटके बिल, वित्त मंत्री ने कहा, ‘एक सप्ताह में सबकुछ ठीक होगा’

पटना, 24 जनवरी . बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक और करीब आठ लाख कर्मचारियों की सैलरी रुकी हुई है. पिछले कई दिनों से सभी को किसी भी तरह का भुगतान नहीं हो रहा है.

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले एक सप्ताह में सबकुछ ठीक कर लिया जाएगा.

दरअसल, तकनीकी कारणों से बिहार सरकार का अकाउंट ही फ्रिज हो गया है. किसी भी तरह का लेन-देन फिलहाल रुका हुआ है.

इस बीच, बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इसे ठीक करने का काम किया जा रहा है. अगले एक सप्ताह में सभी का पेमेंट हो जाएगा. एक प्रक्रिया के तहत पूरा बदलाव किया गया है. नई व्यवस्था लागू की जा रही है.

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 31 जनवरी से पहले पूरी व्यवस्था ठीक कर ली जाएगी. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री से लेकर कर्मचारियों तक, सबकी सैलरी एक सॉफ्टवेयर की वजह से अटकी पड़ी है. इस साल से वेतन और बिल के भुगतान के लिए इस नए सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के तुरंत बाद इसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गई. पुराना डेटा नए वर्जन में ट्रांसफर नहीं हो पाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार आते हैं, उनका बिहार का लगातार दौरा हो रहा है. प्रधानमंत्री फरवरी में आ रहे हैं और कई योजनाओं की सौगात बिहार को देंगे.

बिहार की कानून-व्यवस्था पर सम्राट चौधरी ने कहा कि अपराधियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. कोई भी अपराधी हो, सीधी कार्रवाई की जाएगी.

एमएनपी/एबीएम