फिलीपींस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता, रक्षा क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने पर जोर

New Delhi, 5 अगस्त . फिलीपींस के President फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर ने Tuesday को Prime Minister Narendra Modi के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने India की स्वदेशी रक्षा उद्योग की बढ़ती क्षमताओं और विस्तार की सराहना की. उन्होंने ब्रह्मोस परियोजना को भारत-फिलीपींस रक्षा सहयोग का प्रमुख उदाहरण बताया.

President मार्कोस ने कहा कि फिलीपींस अपनी रक्षा आधुनिकीकरण को गति देने में India को एक प्रमुख साझेदार मानता है और दोनों देश इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को मुक्त और समावेशी बनाए रखने के लिए सहयोग को तैयार हैं.

संयुक्त प्रेस वक्तव्य में उन्होंने बताया, “हमने रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को और आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है. हमारी सेनाओं के बीच जानकारी साझा करने और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए सेवा-से-सेवा संवाद तंत्र स्थापित करने पर भी सहमति बनी है.”

उन्होंने कहा कि दोनों देश नौसेना और तटरक्षक बल के बीच सहयोग, बंदरगाह भ्रमण और समुद्री क्षेत्र में क्षमता निर्माण जैसे प्रयासों को तेज करेंगे.

President मार्कोस ने बताया कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय वरीयता व्यापार समझौते को शीघ्रता से अंतिम रूप देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा, “हमारे नवाचारशील और तेजी से बढ़ते निजी उद्यम तकनीकी स्थानांतरण, नवाचार, कौशल विकास और रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाएंगे.”

President मार्कोस ने 2024 में हूती विद्रोहियों के हमले के बाद भारतीय नौसेना द्वारा फिलीपींस नागरिकों को बचाए जाने पर आभार जताया. साथ ही 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की भी कड़ी निंदा करते हुए India के साथ एकजुटता प्रकट की.

उन्होंने कहा, “हम India के साथ आतंकवाद के खिलाफ व्यापक लड़ाई में साझेदार हैं. Prime Minister मोदी के नेतृत्व में India के ‘विकसित India 2047’ के लक्ष्य की दिशा में बढ़ते कदमों के लिए भी मैं बधाई देता हूं.”

President ने बताया कि अब भारत, फिलीपींस का पांचवां रणनीतिक साझेदार बन गया है. उन्होंने कहा, “यह हमारे संबंधों में एक नया युग है. हमारे साझा हितों, क्षेत्रीय स्थिरता, समुद्री सुरक्षा, आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती, खाद्य सुरक्षा और आतंकवाद जैसे पारंपरिक व अप्राकृतिक खतरों से निपटने में हम मिलकर काम करेंगे.”

उन्होंने कहा कि India और फिलीपींस ने संयुक्त राष्ट्र समुद्री कानून और 2016 के दक्षिण चीन सागर पर अंतरराष्ट्रीय पंचाट के निर्णय के पालन जैसे मुद्दों पर भी एक-दूसरे का समर्थन किया है.

President मार्कोस ने अपने संबोधन के अंत में कहा, “मैं India और Prime Minister मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. आज हमारा रिश्ता एक नई ऊंचाई पर पहुंचा है.”

डीएससी/