बिलासपुर ट्रेन हादसाः सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख, हरसंभव मदद का आश्वासन

बिलासपुर, 4 नवंबर . छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय और उपChief Minister अरुण साव ने बिलासपुर रेल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बिलासपुर के पास ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दु:खद है. बिलासपुर जिला कलेक्टर से जानकारी लेकर उन्हें हरसंभव सहायता और राहत कार्य संबंधित निर्देश दिए गए हैं. राज्य Government इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है.

उन्होंने कहा कि रेलवे और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं. घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है. राज्य Government पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रख रही है.

बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना पर छत्तीसगढ़ के उप Chief Minister अरुण साव ने कहा कि एक बहुत ही दुखद घटना घटी है. मेमू यात्री ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. टक्कर में आगे का डिब्बा, जिसमें इंजन और कुछ यात्री भी थे, क्षतिग्रस्त हो गया. रेलवे और राज्य Government के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत अभियान शुरू हो गया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां लालखदान के पास हावड़ा रूट पर पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी आमने-सामने से टकरा गई. इस दौरान यात्री ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.

इस हादसे में 4 यात्रियों के मरने की खबर आई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मरने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने रेस्क्यू टीम और मेडिकल यूनिट को तुरंत मौके के लिए रवाना किया. इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन भी मदद के लिए मौके पर मौजूद है. वहीं, दुर्घटना की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. इसी क्रम में रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है.

एमएस/डीकेपी