बीकानेर, 16 जून . राजस्थान के वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि Chief Minister भजनलाल शर्मा की महत्वाकांक्षी वंदे गंगा जल संरक्षण योजना के तहत बीकानेर में लव कुश वाटिका का लोकार्पण किया जाएगा. इस अवसर पर जल संरक्षण के लिए शपथ ग्रहण और पौधारोपण भी होगा.
मंत्री ने कहा कि Chief Minister ने इस वर्ष पूरे राज्य में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है.
उन्होंने बताया कि बीकानेर में बायोलॉजिकल पार्क और नर्सरी का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसका जल्द ही निरीक्षण किया जाएगा. पार्क का उद्घाटन Chief Minister के हाथों शीघ्र होगा, हालांकि निर्माण में देरी के कारण इसे 26 जनवरी को शुरू नहीं किया जा सका.
सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए पेड़ काटने को लेकर पूछे सवाल पर शर्मा ने कहा कि किसानों की जमीन पर नियमानुसार सोलर प्लांट लगाए जा सकते हैं, क्योंकि ऊर्जा की भी जरूरत है. लेकिन, पेड़ काटने के बदले उतने ही पौधे लगाना अनिवार्य है. यदि कोई सोलर कंपनी इस नियम का पालन नहीं करती, तो जिला कलेक्टर को उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं, चाहे वह कोई कंपनी हो या व्यक्ति.
मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में Chief Minister के नेतृत्व में अवैध खनन और पेड़ों की कटाई रोकने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं. जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों, जैसे अत्यधिक गर्मी और अनियमित बारिश, का जिक्र करते हुए उन्होंने पौधारोपण की महत्ता पर बल दिया. शर्मा ने बताया कि जोधपुर और Bhopal की स्वतंत्र एजेंसियों के साथ तीसरे पक्ष के ऑडिट के जरिए पौधों की निगरानी होगी, ताकि लगाए गए पौधे पेड़ बनकर पर्यावरण को मजबूत करें.
गंगानगर के सूरतगढ़ में किसानों द्वारा शीशम और खेजड़ी के पेड़ काटने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी आय बढ़ाने का अधिकार है, लेकिन पेड़ काटने के बाद नए पौधे लगाने चाहिए. तमिलनाडु के कोयंबटूर मॉडल का उल्लेख करते हुए उन्होंने वन विभाग को शीशम के पौधे तैयार कर किसानों को देने का सुझाव दिया. इससे किसानों की आय बढ़ेगी और पर्यावरण का संरक्षण भी होगा. खेजड़ी को राजस्थान की अस्मिता बताते हुए उन्होंने इसके संरक्षण की अपील की.
–
एसएचके/केआर