भुवनेश्वर, 4 मार्च . ओडिशा सरकार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की जयंती पर 5 मार्च को पंचायती राज दिवस का आयोजन बंद करने की घोषणा की है. साथ ही मौजूदा भाजपा सरकार ने उनकी जयंती पर सरकारी छुट्टी भी बंद करने की घोषणा की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा है कि राज्य सरकार को ऐसा करने का कोई हक नहीं है.
भक्त चरण दास ने से बातचीत के दौरान कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायती राज कानून की शुरुआत की थी. कांग्रेस सरकार ने इसे साल 1993 में 24 अप्रैल को लागू किया. पूरे देश में इसे उसी तारीख को मनाया जाता है. ओडिशा की पिछली सरकार उसे हर साल 5 मार्च को मना रही थी, हालांकि उन्हें 24 अप्रैल को भी इसे मनाना चाहिए था. राज्य की भाजपा सरकार द्वारा इसे 24 अप्रैल करना गलत नहीं है.
उन्होंने कहा कि बीजू पटनायक ओड़िया का प्रतिनिधित्व करते थे. वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी दोस्त थे. भाजपा वालों का कोई हक नहीं है उन्हें अपमानित करने का.
राज्य की भाजपा सरकार ने कहा है कि 5 मार्च को बीजू पटनायक की जयंती मनाई जाएगी, लेकिन सरकारी छुट्टी नहीं होगी. इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा, “बीजू पटनायक के जन्मदिन पर छुट्टी तो होनी चाहिए. वह आजादी के लिए लड़े हैं. उस समय वह कांग्रेस के बैनर तले लड़े थे. उनको तिरस्कार करने का आपको क्या हक है? बीजू पटनायक कई बार मुख्यमंत्री रहे. देश के प्रति उनका योगदान है. वह ओड़िया पहचान के प्रतिनिधि रहे. लेकिन अब ओडिशा में भाजपा सरकार ने उनके सम्मान को कम करने का काम किया है. वे ओड़िया भावनाओं का सम्मान नहीं कर रहे हैं. हम इसकी निंदा करते हैं.”
–
एफजेड/एकेजे