बिहार का मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान वोट चोरी की कवायद : रणदीप सिंह सुरजेवाला

New Delhi, 22 जुलाई . बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार का विशेष गहन पुनरीक्षण अब वोट चोरी की कवायद बन गया है. इसके जरिए India का चुनाव आयोग और भाजपा गठबंधन मिलकर आम लोगों और मतदाताओं के वोट चुराने की कोशिश कर रहे हैं.

उपPresident जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस के सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उपPresident जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने पूरे देश को गहराई से प्रभावित और स्तब्ध कर दिया है. यह रहस्यमय है, और इसके पीछे का असली कारण अज्ञात है.

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि एसआईआर एक अलोकतांत्रिक कदम है और लोकतंत्र में हर एक मतदाता को शामिल करना चुनाव आयोग का उद्देश्य होना चाहिए.

वहीं जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा देश को जो नुकसान हो रहा है, वह विपक्ष की वजह से है. सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की वजह से नहीं चल रहा है. Government बार-बार कह रही है कि हम सदन में जनता के मुद्दों से जुड़े हुए विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है. मैं भी विपक्ष से अपील करता हूं कि वो चर्चा में हिस्सा लें.

Samajwadi Party प्रमुख अखिलेश यादव ने एसआईआर पर कहा कि हम बिहार चुनाव से सिर्फ़ डेढ़ महीने पहले नई मतदाता सूची बनाए जाने के खिलाफ हैं. इसका साफ मतलब है कि भाजपा धोखा देने की तैयारी में है. मेरा मानना है कि इस मामले में निष्पक्षता जरूरी है.

वहीं कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) Government चुनाव आयोग के ज़रिए बिहार में वोट लूटने की कोशिश कर रही है. यह एक ऐसा मुद्दा है जिसने Maharashtra में उनकी Government बनाने में भी अहम भूमिका निभाई.

Samajwadi Party के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि चुनाव आयोग चाहे जो भी कहे, सच्चाई यह है कि स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. बिहार चुनाव के पहले इस तरह का कदम क्यों उठाया गया, यह सवालों के घेरे में है.

एकेएस/जीकेटी