Patna, 26 अगस्त . Patna के ज्ञान भवन में आयोजित यूथ ऑफ बिहार 2047 स्टूडेंट कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का नेतृत्व बिहार करेगा. उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे आगे आएं और इस जिम्मेदारी को संभालें.
उन्होंने कहा कि बिहार इसके पहले भी नेतृत्व करता रहा है. यहां 20 साल से एनडीए की सरकार है. आज एनडीए बिहार और देश को आगे ले जाने के लिए कार्य कर रहा है. अब बिहार के युवा नेतृत्व की जिम्मेदारी है कि वह इसे आगे ले जाए.
Union Minister धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज गरीब देश भारत की ओर देख रहे हैं. उन्हें भारत से उम्मीद है. देश में नया वातावरण बना है, रोज नवाचार हो रहे हैं. भारत के नौजवान अब सपने देखने लगे हैं, अब वे नौकरी देने वाले बन रहे हैं. तकनीक को माध्यम बनाकर अब बिहार के युवा आगे आने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि आज यहां के युवाओं के साथ Prime Minister Narendra Modi खड़े हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार युवा, किसान, महिला और गरीबों के प्रति समर्पित है. देश के नौजवानों की ताकत तेजी से आगे बढ़ रही है. युवा खेल, नाटक, संगीत और विज्ञान में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं.
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आपातकाल के दौरान शुरू हुए जेपी आंदोलन की भी चर्चा की और कहा कि इसी गांधी मैदान से उसकी शुरुआत हुई थी. अब नौजवानों की भूमिका बदली है, लेकिन लक्ष्य नहीं बदला है. भारत के लिए जिम्मेदारी लेनी होगी.
उन्होंने विपक्ष के वोट चोरी के आरोपों को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस आज गलत बयानबाजी कर लोगों को बरगलाकर अराजकता फैलाना चाहते हैं. वे पता लगाएं कि बिहार में वोट चोरी किसने की? इन लोगों ने पिछले दिनों बंदूक और बम से गरीबों का वोट चोरी किया, वहीं, आज संविधान की पुस्तक लेकर घूम रहे हैं. यह देश कोई धर्मशाला नहीं है.
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि इस देश में बांग्लादेशियों को वोट देने का अधिकार नहीं मिल सकता है. यहां की सुविधाओं पर सिर्फ देश के लोगों का अधिकार है.
–
एमएनपी/एसके