New Delhi, 15 जुलाई . कांग्रेस नेता और Jharkhand के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान और विदेशी नागरिकों के नाम हटाने की प्रक्रिया को लेकर नीतीश कुमार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में 35 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम कटने की आशंका है, जिसे उन्होंने नीतीश Government की बौखलाहट और आत्मघाती कदम बताया.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में इस मुद्दे को बिहार और Jharkhand की संस्कृति और भाईचारे के खिलाफ साजिश करार दिया और कहा, “जब से नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया, उनका दिमाग गड़बड़ा गया है. बिहार की संस्कृति और भाईचारा उसकी पहचान है, लेकिन इसे तोड़ने की कोशिश हो रही है. वोटर लिस्ट से नाम काटना नीतीश के लिए आत्मघाती होगा. बीजेपी और नीतीश की एनडीए Government बिहार में बनने वाली नहीं है. यह बौखलाहट का नतीजा है. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर एक भी गरीब का नाम वोटर लिस्ट से काटा गया, तो इसका गंभीर परिणाम होगा.”
इरफान अंसारी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और कहा, “चुनाव आयोग को यह बताना चाहिए कि बिहार में कौन से विदेशी लोग हैं? क्या ये बांग्लादेशी, चीनी या Pakistanी हैं? बेवजह लोगों को बदनाम किया जा रहा है. बिहार और Jharkhand के लाखों लोग बीजेपी शासित राज्यों में मजदूरी करते हैं. क्या उनका नाम भी काटा जाएगा?”
कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह Jharkhand और बंगाल में भी यही प्रक्रिया लागू करना चाहती है, लेकिन Jharkhand में कांग्रेस की Government इसे नहीं होने देगी.
Jharkhand Government में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “गरीब ही कांग्रेस और राहुल गांधी की ताकत हैं. हम एक भी गरीब का नाम नहीं कटने देंगे. राहुल गांधी ने इस मुद्दे को उठाया है. बिहार में हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी गरीब मतदाता अपने अधिकार से वंचित न हो.”
जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी पर लोगों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि Jharkhand में बीजेपी का यह एजेंडा पहले ही जनता ने नकार दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में अंसारी ने महागठबंधन की रणनीति पर भी बात की.
साथ ही, उन्होंने पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की भूमिका को अहम बताया और कहा, “पप्पू यादव बिहार और Jharkhand में एक मजबूत नेता हैं. उन्होंने कभी भेदभाव नहीं किया. उनके आने से महागठबंधन को यादव और अन्य समुदायों के वोट मिले हैं. यह एक यूनिवर्सल सत्य है. पप्पू यादव का अनुभव और जनाधार बिहार में Government बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. हमें सबको साथ लेकर चलना होगा.”
–
एसएचके/केआर