Patna, 23 अगस्त . बिहार की राजधानी Patna में Union Minister गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा. नए कानून को लेकर उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने ऐसा बिल लाया है, जिसमें Prime Minister, Chief Minister और मंत्री जैसे संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति अगर जेल में हों, तो वे Government नहीं चला सकते.
गिरिराज सिंह ने कहा, “देश का कोई भी नागरिक यह स्वीकार नहीं करेगा कि कोई Prime Minister या Chief Minister जेल से देश या प्रदेश को चलाए.”
उन्होंने कहा, “इस कानून में Prime Minister, Chief Minister और मंत्री सभी को शामिल किया गया है, ये बहुत अच्छी बात है. देश को ऐसे Prime Minister को धन्यवाद देना चाहिए.”
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा, “राहुल गांधी झूठ फैला रहे हैं. मैं उनसे और तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि मेरे सवालों का जवाब दें. जो एसआईआर में नाम आया है, वह वेबसाइट और जिला स्तर पर उपलब्ध है. अगर आप 60 लाख में से 60 हजार लोगों को भी मैदान में खड़ा करके दिखा देते, तब कुछ साबित होता. आप एसआईआर के नाम पर सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं.”
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष का इरादा बांग्लादेशी और रोहिंग्या को वोटर बनाना है.
गिरिराज सिंह ने कहा, “अगर आप यही करना चाहते हैं, तो साफ-साफ कहिए, भूलभुलैया ना बनाइए. देश के लोगों को भ्रमित मत करें.”
गिरिराज सिंह ने कहा, “लोग जानते हैं कि पीएम मोदी गरीबों के मसीहा हैं. देश को वो प्रगति के रास्ते पर ले जा रहे हैं. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसी उलटी-सीधी बातें करने वालों पर First Information Report लाजिमी है.”
विपक्ष के उपPresident पद के उम्मीदवार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “कांग्रेस अब शहरी नक्सल का दूसरा रूप बन चुकी है. इसके नेता राहुल गांधी हैं, तो अपने जैसे ही उम्मीदवार को चुनेंगे. अमित शाह ने जो कहा, वह बिल्कुल सही है.”
–
वीकेयू/एबीएम