बिहार : समस्तीपुर में एल्युमिनियम फैक्ट्री का बॉयलर फटने से दो की मौत, तीन घायल

समस्तीपुर, 15 जनवरी . बिहार के समस्तीपुर के वैनी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि बैनी थाना क्षेत्र में एक एल्यूमिनियम फैक्ट्री में बुधवार को दुर्घटना हो गई.

इस फैक्ट्री में एल्यूमिनियम से बर्तन बनाए जाते थे. फैक्ट्री में अन्य दिनों की तरह मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक तापमान बढ़ने से ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

उन्होंने बताया कि एक अन्य मजदूर की भी मौत हो गई है. मृतकों की पहचान दरभंगा के संजय यादव और मुजफ्फरपुर के चंद्रेश्वर यादव के रूप में हुई है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, एल्यूमिनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कवायद में लग गई. सुरक्षा की दृष्टि से फैक्ट्री के आसपास से लोगों को खाली कराया गया. फैक्ट्री में धमाके के समय कुल पांच मजदूर बताए गए. राहत और बचाव कार्य जारी है.

एमएनपी/एएस