बिहार : संजय मयूख ने लालू परिवार पर साधा निशाना, कहा- ‘भ्रष्टाचार का कुनबा बेनकाब’

Patna, 13 अक्टूबर . बिहार चुनाव से पहले आईआरसीटीसी होटल घोटाले में लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ कोर्ट में भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप तय हुए. भाजपा एमएलसी संजय मयूख ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कोर्ट का यह निर्णय भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूरे कुनबे को बेनकाब करने वाला है.

से बात करते हुए भाजपा एमएलसी संजय मयूख ने कहा, “न्यायालय के निर्णय का हम स्वागत करते हैं. आईआरसीटीसी घोटाले में भी ये लोग संलिप्त साबित हुए हैं. कितने-कितने घोटाले हैं, दिन-प्रतिदिन खुलते जा रहे हैं. लालू परिवार का यह कुनबा पूरी तरह बेनकाब हो गया है.” उन्होंने 2004-2009 के दौरान लालू के रेल मंत्री रहते रांची और पुरी के आईआरसीटीसी होटलों के टेंडर में कथित भ्रष्टाचार का जिक्र किया, जहां साजिश रचकर सुजाता होटल्स को फायदा पहुंचाया गया.

संजय मयूख ने एनडीए के सीट शेयरिंग की तारीफ की और चुनाव में जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और 243 सीटों पर जीत हासिल करेगा.” उन्होंने बताया कि भाजपा और जेडीयू को 101-101 सीटें मिली हैं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 6 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6 सीटें आवंटित की गई हैं.

उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अब तो मुकेश साहनी और कांग्रेस का डर सामने आ रहा है. गठबंधन लठबंधन की ओर चला गया है. जो महागठबंधन है, वह पूरी तरह से लठबंधन के रूप में सामने आ गया है.” उन्होंने इशारा किया कि आरजेडी को सीट बंटवारे में दिक्कत हो रही है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है. प्रदेश में दो चरणों में चुनाव प्रस्तावित हैं. पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग है, जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे.

एससीएच