![]()
गोपालगंज/सीवान, 25 अक्टूबर . बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 15 साल के उस शासनकाल को लोग ‘जंगलराज’ इसलिए कहते हैं कि लालू यादव अराजकता-गुंडागर्दी के प्रतीक हैं. वे शहाबुद्दीन से डरते थे और अब उनका बेटा भी डरा रहा है.
सीवान और गोपालगंज की चुनाव सभाओं को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर फिर से जंगलराज लाने के इरादे साफ कर दिए हैं, लेकिन सीवान के लोगों को भयभीत नहीं होना है. अब नीतीश कुमार की Government है और 100 शहाबुद्दीन भी पैदा ले लें तो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. एनडीए राज में अपराधियों की जगह जेल में है या फिर श्मशान में.
उपChief Minister चौधरी ने तेजस्वी यादव को नायक बताए जाने पर कहा कि आजकल कुछ लोग खुद को नायक बताने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन खलनायक का बेटा नायक कैसे हो सकता है, वह तो महानालायक है. जिनके पिता पंजीकृत अपराधी हैं, जिन्होंने जानवरों का चारा तक चोरी किया हो, उनका बेटा नायक नहीं हो सकता.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार के युवा आज यह जानना चाहते हैं कि वह डेढ़ साल की उम्र में करोड़पति कैसे बन गए. साथ ही यह भी पूछना चाहते हैं कि नौकरी के बदले जमीन लिखवाने की कला उन्होंने कहां से सीखी.
उपChief Minister ने बैकुंठपुर की जनता से अपील करते हुए कहा, “एक तरफ अमावस्या की काली रात है और दूसरी तरफ पूर्णिमा की चटक रोशनी है, विकास का उजाला है. आपको भटकना नहीं है. 2020 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए Government ने विकास के अभूतपूर्व कार्य किए हैं. अब जनता के बीच उसी काम के आधार पर हम आशीर्वाद मांगने जा रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि ये चुनाव विकास और विनाश के बीच का है. एक ओर वे लोग हैं जिन्होंने 55 वर्षों तक बिहार को बदहाल किया. चारा घोटाला और अलकतरा घोटाले जैसे भ्रष्टाचार किए. बिहार में जंगलराज कायम किया. दूसरी ओर Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार की जोड़ी है, जिन्होंने बिहार को विकास की राह पर अग्रसर किया है.
–
एमएनपी/एसके