बिहार को 20 साल पहले लालू के समय का जंगलराज याद है : जयवीर सिंह

Lucknow, 24 अक्टूबर . बिहार की सियासत में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव को Chief Minister और मुकेश साहनी को डिप्टी सीएम पद का उम्मीदवार बनाने पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को 20 साल पहले का दिन याद है कि किस तरह से प्रदेश में जंगलराज था.

उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने से बात करते हुए कहा, “आज से 20 साल पहले लालू Government के समय जो परेशानी बिहार के लोगों ने झेली है, बिहार का जंगलराज, गुंडागर्दी, लूटपाट और जमीनों के कब्जे को लालू यादव के कार्यकाल में बिहार की जनता ने देखा है, अभी भी उनको बिहार का वो दिन याद है. उसी की वजह से विधानसभा चुनाव में जनता के बीच तेजस्वी यादव को परेशानी हो रही है.”

लालू यादव पर निशाना साधते हुए जयवीर सिंह ने कहा, “बिहार की जनता अब लालू के परिवार को फिर से झेलने के मूड में नहीं है. बिहार की जनता को सब पता चल गया है. इसलिए वह महागठबंधन को नकार रही है.”

पर्यटन मंत्री ने कहा कि अब बिहार के लोगों के पास मजबूत विकल्प आ गया है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में लगातार देश का विकास हो रहा है. यह बिहार की जनता भी देख रही है. बिहार की जनता को पता है कि Prime Minister के नेतृत्व में एक नया बिहार बनने जा रहा है. Government की सभी योजनाओं से जनता को लाभ पहुंच रहा है. बिहार में फिर से एनडीए की Government बनने जा रही है.

Prime Minister Narendra Modi का मलेशिया दौरा रद्द होने को लेकर दी गई कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की टिप्पणी पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि India ऐसा देश है, जिसकी विदेश नीति के बारे में कहा जाता है कि India हमेशा अपने हितों को देखते हुए निर्णय लेता है. उसको पता है कहां उसका फायदा है और कहां उसका नुकसान है. आज पूरी दुनिया जान रही है कि India न डरने वाला है न झुकने वाला है. India आंख में आंख मिलाकर बात करने की हिम्मत रखता है.

अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने वाले बयान पर जयवीर सिंह ने कहा कि India अमेरिका के सामने नहीं झुका है, न कभी झुकेगा. टैरिफ बढ़ने से भी India पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. India ने उसका वैकल्पिक रास्ता खोज लिया है.

एसएके/जीकेटी