कान्हा के जन्मोत्सव के लिए तैयार बिहार, इस्कॉन टेंपल में होगा 251 चांदी के कलश से अभिषेक

पटना, 26 अगस्त . बिहार के मंदिर और धार्मिक स्थल श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर सजधज कर तैयार हैं. सोमवार को पटना के मंदिरों, मठों, धार्मिक स्थलों सहित घरों तक में कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है.

पटना के अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) मंदिर, मीठापुर गौडिया मठ में धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव की विशेष तैयारी की गई है. इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का मुख्य कार्यक्रम सोमवार की शाम 7:15 बजे से शुरू होगा.

इस्कॉन के नंद गोपाल दास ने बताया कि इस दौरान 251 चांदी के कलश और दक्षिणायन शंख से भगवान का अभिषेक किया जाएगा. जन्माष्टमी के मौके पर रात दो बजे तक श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में आकर भगवान की पूजा-अर्चना की अनुमति है. इस बार जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर परिसर को वृंदावन के थीम पर सजाया गया है. मंदिर को इस बार फूलों से सजाया गया है. जन्मोत्सव कार्यक्रम में बिहार के मंत्री और गणमान्य लोगों के भाग लेने की संभावना है.

पटना के महावीर मंदिर, मुजफ्फरपुर के श्री राधा कृष्ण ठाकुर मंदिर को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है. मीठापुर स्थित श्री गौडिया मठ मंदिर में रविवार को धूमधाम से अधिवास संकीर्तन मनाया गया. मायापुर से आये वैष्णवजणों ने श्री कृष्ण के महिमा गुणगान का कीर्तन किया. सोमवार को सुबह से ही कई स्तुति पाठ किया जा रहा है.

पटना के बाजारों में भी कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर कान्हा को सजाने संवारने के सामान बिक रहे हैं. जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में माखन चोर के साथ विभिन्न लीलाओं की मूर्तियां, ड्रेस, साज-सज्जा और बच्चों की ड्रेस की खूब बिक्री हो रही है. सोमवार की रात 12 बजते ही भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

इधर, कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पटना के यातायात में भी परिवर्तन किया गया है. सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

एमएनपी/