वैशाली, 14 सितंबर . केंद्र Government आर्थिक तौर पर पिछड़े लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इन्हीं में से एक है Prime Minister आवास योजना. यह योजना उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो खुद का घर बनाने में सक्षम नहीं हैं और अपने आशियाने का सपना देखते हैं.
Prime Minister आवास योजना से बिहार के वैशाली जिले के अशोक पासवान और निरषी देवी के जीवन में बदलाव आया है. अशोक को Prime Minister आवास योजना का लाभ मिला और आज वह अपने घर के मालिक हैं.
समाचार एजेंसी से खास बातचीत में वैशाली के बिदुपुर के दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत के आवास योजना के लाभार्थी अशोक पासवान ने बताया कि पहले झोपड़ी का घर था, ऐसे में ज्यादा दिक्कत होती थी, बच्चों को पढ़ाई-लिखाई करने में परेशानी होती थी. अब Prime Minister आवास योजना का लाभ मिला है और पक्का घर बनवा लिया है. अब कोई परेशानी नहीं है. पहले बारिश के मौसम में झोपड़ी से पानी टपकता था. आवास योजना का लाभ मिलने से इस समस्या से निजात मिल गई.
वहीं, Prime Minister आवास योजना की लाभार्थी निरषी देवी ने बताया कि पहले कच्चा घर होने से कई तरह की परेशानी होती थी. हर मौसम में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. झोपड़ी होने के चलते जहां बारिश के मौसम में पानी टपकता था, वहीं आंधी में झोपड़ी के गिरने का डर हर समय लगा रहता था. आवास योजना का लाभ मिलने के बाद में मेरा घर पक्का बना. अब हमारी समस्याएं खत्म हो गई हैं. इसके लिए पीएम मोदी का बहुत आभार.
यह कहानी सिर्फ अशोक पासवान और निरषी देवी की नहीं है. देश में लाखों ऐसे गरीबों के घर Prime Minister आवास योजना के तहत बने हैं. ये घर उन लोगों को मिले जो खुद घर बनाने में सक्षम नहीं थे. घर मिलने के बाद उनके चेहरे की खुशी और सुकून इस बात को बयां करती है कि Government की यह योजना जमीनी स्तर पर बदलाव लाने और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में पूरी तरह सफल रही है.
–
एएसएच/एएस