बिहार: नीतीश कुमार आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, शाह, नड्डा सहित एनडीए के बड़े नेता पहुंचे पटना

Patna, 20 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद एनडीए नई Government का गठन करने जा रही है. Wednesday को नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुना गया. वे Thursday को गांधी मैदान में Chief Minister पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए Wednesday रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए के बड़े नेता Patna पहुंचे.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने से बात करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को बहुत प्यार दिया है, इसीलिए Government बन गई है. नीतीश कुमार Chief Minister पद की शपथ लेने वाले हैं. बिहार की जनता ने Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार की जोड़ी को आशीर्वाद दिया है. पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से एनडीए जीती है उससे पता चलता है कि केंद्र और राज्य Government की नीतियों से जनता बहुत खुश है. इसका यह भी संदेश है कि आगे भी आप लोग इसी तरह का काम करते रहें, आप लोग ही बिहार में रहेंगे.

Madhya Pradesh के सीएम डॉ. मोहन यादव Patna ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में बहार है, एनडीए Government है. बिहार में अपने काम के दम पर फिर से एनडीए Government आई है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में लगातार अलग-अलग राज्यों में Government बन रही है. ये बहुत ही खुशी की बात है. मैं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आया हूं.

Patna के गांधी मैदान में Thursday को नई Government का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसे लेकर गांधी मैदान में व्यापक तैयारी चल रही है. समारोह में आम से लेकर खास लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए तैयारी की जा रही है.

एक दिन पहले नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर नई Government के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लिया था. निरीक्षण के दौरान Chief Minister ने मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली थी.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं. भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है. वहीं, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (आर) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली है.

एसएके/पीएके