बिहार : नीतिश कैबिनेट ने 25 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, ‎मानदेय बढ़ाने सहित कई अहम फैसले

Patna, 9 सितंबर . बिहार Government ने राजस्व और भूमि सुधार के क्षेत्रीय कार्यालयों में 3,303 अतिरिक्त राजस्व कर्मचारियों की नियुक्ति का फैसला लिया है. बिहार मंत्रिमंडल की Tuesday को हुई बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगाई गई.

बैठक में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. प्रदेश में सेविका को अब 9,000 रुपए और सहायिका को 4,500 रुपए मासिक मानदेय मिलेगा. इस बढ़ोतरी के लिए Government ने 345 करोड़ 19 लाख रुपए की स्वीकृति दी है. ‎

‎बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग ने Patna, गया, छपरा, सहरसा, भागलपुर और बेगूसराय में एलपीजी गैस आधारित शवदाहगृह की स्थापना और संचालन के लिए ईशा फाउंडेशन को एक रुपए की टोकन राशि पर 33 वर्षों के लिए एक-एक एकड़ भूमि देने की स्वीकृति दी है.

इसके अलावा, बैठक में बिहार नगरपालिका विधि सेवा नियमावली 2025 तथा बिहार पशु एवं मत्स्य संसाधन (मत्स्य) सेवा भर्ती (संशोधन) नियमावली के गठन को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.

‎मंत्रिमंडल की बैठक में ‘Chief Minister कन्या विवाह मंडप योजना’ के तहत राज्य के सभी 8,053 ग्राम पंचायतों में विवाह मंडप के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, जबकि ‘Chief Minister ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना’ के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है.

‎इसके अलावा, पंचायतों में Chief Minister ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के बकाया विपत्रों के भुगतान के लिए 594 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. ‎इसके साथ ही नीतीश मंत्रिमंडल की बैठक में 280 करोड़ रुपए 176 थानों में cctv कैमरे, डैशबोर्ड निर्माण और भविष्य में नए थानों के लिए cctv लगाने के लिए स्वीकृत किए गए. ‎ ‎

बैठक में Patna शहर में जीविका मुख्यालय भवन बनाने के लिए 73 करोड़ 66 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई, जबकि राज्य के सभी प्रखंडों में जीविका को बेसहारा गोवंशीय पशुओं के संरक्षण और समुचित प्रबंधन का काम करने के लिए बिहार जीविका गोधन संरक्षण एवं प्रबंधन योजना पर मुहर लगाई गई.

‎–

‎एमएनपी/एसके