पटना, 6 दिसंबर . बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने शुक्रवार को से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाबर से संबंधित बयान का समर्थन किया. मंत्री बबलू ने कहा कि सीएम योगी ने जो कुछ भी कहा है, वह बिल्कुल सही है.
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि सीएम योगी ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो बेधड़क और निडर होकर अपनी बात रखते हैं. जब वह बोलते हैं, तो जो कुछ भी कहते हैं, वह पूरी तरह से सही होता है. सीएम योगी ने जो कहा वह बिल्कुल सटीक है. जो लोग आतंकवाद से जुड़े हुए हैं, उनका स्वभाव ही आतंक फैलाने वाला होता है. ये लोग आतंकवादी राज्य और आतंकवादी देश चाहते हैं और इन्हीं चीजों पर विश्वास करते हैं. यही कारण है कि ये लोग ऐसी हरकतें करते रहते हैं. अगर सीएम योगी कुछ कह रहे हैं, तो इसमें सच्चाई है. हम मानते हैं कि वह पूरी तरह से सही हैं.
उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने यह भी कहा कि इतिहास बताता है कि किस तरह मुगलों ने इस देश को लूटा, मंदिरों पर हमले किए, किले और मठों को तोड़ा. यह जो मानसिकता है, उसका डीएनए आज भी कुछ लोगों में है. यह लोग अब भी चाहते हैं कि भारत में वही आतंकवाद और अत्याचार फैला सकें. लेकिन, हम यह साफ कह देना चाहते हैं कि जब तक सीएम योगी और प्रधानमंत्री मोदी की सरकार है, तब तक यह कभी भी संभव नहीं हो सकता.
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 1,500 रुपये पेंशन देने के वादे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी यादव सत्ता में थे, तब उन्हें जनता की कोई चिंता नहीं थी. उनका ध्यान केवल अपने विभागों के कार्यों पर था और वह खुद को राजनीति में व्यस्त रखते हुए जनता से दूरी बनाए रखते थे. तेजस्वी यादव ने विदेश यात्राएं की और जनता से मिलने का समय नहीं निकाला. अब सत्ता से बाहर आने के बाद उन्होंने पेंशन योजना का झूठा वादा किया है.
उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी केवल अफवाहें फैलाने में माहिर है. उन्होंने जनता को भ्रमित करने के अलावा कुछ नहीं किया. बिहार की जनता अब तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी की सच्चाई समझ चुकी है और आगामी चुनावों में उन्हें पूरी तरह से नकारा जाएगा. बिहार में पेंशन योजना के मामले में एनडीए की सरकार उचित निर्णय लेगी और समय आने पर हर वर्ग के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
–
पीएसके/एबीएम