Patna, 3 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया है. इस पर बिहार एनडीए के नेताओं ने उन्हें बधाई दी और इसे भारत-घाना के बीच मजबूत रिश्तों का प्रतीक बताया.
पीएम मोदी को यह सम्मान उनके वैश्विक नेतृत्व, शांति, सहयोग और विकास के प्रयासों के लिए दिया गया है.
Union Minister और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने इस सम्मान के लिए पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मेरे पास एक ही तो दिल है और कितनी बार जीतेंगे Prime Minister Narendra Modi जी. घाना के President नाना अकुफो-एडो द्वारा घाना के राष्ट्रीय सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित होने के लिए देश की आन-बान-शान Prime Minister Narendra Modi जी को बहुत-बहुत बधाई.”
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसे उत्कृष्ट विदेश नीति का परिणाम बताया है. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi को घाना के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह हर भारतवासी के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी की दूरदर्शिता और उत्कृष्ट विदेश नीति का ही परिणाम है कि आज पूरा विश्व India की ओर मित्रता का हाथ बढ़ा रहा है.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, “Prime Minister को घाना Government द्वारा देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए जाने पर समस्त भारतवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह केवल एक व्यक्ति को मिला सम्मान नहीं, यह 140 करोड़ भारतीयों की आत्मा, सनातन India की चेतना, और हमारे राष्ट्र की वैश्विक प्रतिष्ठा का गौरवपूर्ण प्रतीक है.”
उन्होंने आगे लिखा, “आज India के Prime Minister को विश्व के 24 देशों ने उनके सर्वोच्च नागरिक सम्मान से विभूषित किया है. यह सम्मान है उस सनातन विचारधारा का, जिसने हजारों वर्षों से “वसुधैव कुटुम्बकम्” का संदेश दिया. आज अमेरिका से लेकर फ्रांस तक, सऊदी अरब से लेकर रूस और अब अफ्रीका के घाना तक, हर मंच पर India की आवाज को सम्मानपूर्वक सुना जा रहा है. India अब केवल उभरता राष्ट्र नहीं, बल्कि एक वैचारिक महाशक्ति बन चुका है.”
बिहार Government में मंत्री मंगल पांडेय ने इस सम्मान को 140 करोड़ भारतवासियों की प्रतिष्ठा का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को घाना Government द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से अलंकृत किया गया है. यह सम्मान सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, 140 करोड़ भारतवासियों की प्रतिष्ठा का प्रतीक है.
–
एमएनपी/पीएसके/एबीएम