Patna, 12 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में Political दल चुनावी मैदान फतेह करने के लिए अपने-अपने हिसाब से गोटियां बैठा रहे हैं. उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जा रहा है और स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की जा रही है.
इस बीच महागठबंधन में शायद कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस बात का संकेत विकाशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के उस बयान से मिलता है, जिसमें उन्होंने महागठबंधन से नाराजगी की बात स्वीकारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने Sunday को Patna एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन थोड़ा सा अस्वस्थ है, क्योंकि सारे डॉक्टर दिल्ली में मौजूद हैं, इसलिए वे वहीं जा रहे हैं. दिल्ली में ही सही इलाज होगा. वे सही इलाज कराकर ही वापस लौटेंगे.
हालांकि, इससे पहले वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा था कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है और सभी सहयोगी दल बिहार के विकास के लिए एकजुट होकर काम करेंगे. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को आधार बनाकर बिहार को विकसित करने का संकल्प दोहराया.
मुकेश सहनी ने कहा कि गठबंधन के सभी दलों को जनता की पुकार सुननी होगी और इसके लिए सभी को त्याग की भावना के साथ आगे बढ़ना होगा. महागठबंधन के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
उन्होंने कहा, “हम सभी लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को मानने वाले हैं. वीआईपी, कांग्रेस, राजद और अन्य सहयोगी दल मिलकर एक विकसित बिहार का निर्माण करेंगे. हम अटूट हैं और मजबूती के साथ बिहार में Government बनाएंगे. गठबंधन बिहार में मजबूत स्थिति में चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है.
सभी सहयोगी दलों को जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए मिलकर काम करना होगा. बिहार की जनता अब इस गठबंधन से विकास और समावेशी शासन की उम्मीद कर रही है.”
–
एमएस/डीकेपी