बिहार : मंगल पांडेय ने विपक्षी एकता पर कसा तंज, कहा- ‘महागठबंधन को अपना दूल्हा चुनना बाकी’

मोतिहारी, 12 सितंबर . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां जनता को अपनी ओर करने में लगी हैं. वहीं एनडीए गठबंधन द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने विपक्ष पर Chief Minister चेहरा तय नहीं कर पाने को लेकर तंज कसा.

बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय मोतिहारी जिले में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विपक्ष की महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

मंगल पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए महागठबंधन में चल रहे सीट-शेयरिंग विवाद पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “यह तो उन लोगों को तय करना है कि उनके दल का दूल्हा कौन होगा, पर अभी तक तय नहीं हुआ है. जो भी चीज सामने दिख रही है उसमें दिख रहा है कि कोई भी निर्णय नहीं हो पा रहा है. बिहार की जनता सब जान चुकी है.”

उन्होंने विपक्ष पर महिलाओं का सम्मान नहीं करने का बड़ा आरोप लगाया. दरअसल, Prime Minister Narendra Modi की दिवंगत माता को लेकर बिहार कांग्रेस द्वारा एआई-जनित वीडियो पोस्ट करने पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, “बिहार की जनता ने देखा है कि महागठबंधन के मंच से Prime Minister मोदी का किस तरह से अपमान किया गया, उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया. अब जब पूरा विश्व इस बात का साक्षी बन चुका है, तो अगर कोई इसे अलग ढंग से दिखाने या किसी और तरह से समझाने की कोशिश भी करे, मुझे नहीं लगता कि जनता उस सच्चाई से भटक पाएगी, जिसे वह पहले से समझ चुकी है.”

आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों को इस बात का ध्यान देना है कि एक भी सीट कोई और न जीत पाए, सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार को जीताना है.

मंगल पांडेय ने कार्यक्रम की तस्वीर social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, “मोतिहारी विधानसभा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व Union Minister सह सांसद राधामोहन सिंह, विधायक सह पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, रविन्द्र प्रसाद सिंह एवं एनडीए के सभी पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ शामिल होकर संबोधित किया.”

एससीएच/जीकेटी