![]()
सीतामढ़ी, 9 नवंबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव Sunday को बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीतामढ़ी पहुंचे. यहां उन्होंने मां जानकी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और आशीर्वाद मांगा.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं बिहार चुनाव में लगातार एनडीए के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहा हूं. आज आखिरी दिन मुझे माता जानकी की जन्मस्थली पर आने का अवसर मिला. यह अलग तरह का आनंद भी है और अनुभव भी है.
उन्होंने कहा कि दुनिया ने रामलीला के माध्यम से उनके जीवन की अच्छाइयों से सदैव प्रेरणा पाई है. भगवान राम जब अयोध्या में मुस्कुरा रहे हैं तो आनंद और बढ़ जाता है. अयोध्या धाम आज जगमगा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके सभी षड्यंत्रों का पर्दाफाश करते हुए धार्मिक पर्यटक भी हमारे नागरिकों का भला कर सकते हैं. यह हमने अयोध्या, बनारस और उज्जैन के महाकाल से देखा है कि धार्मिक पर्यटन केंद्रों के माध्यम से हमारे नागरिकों के जीवन में क्या बदलाव आ सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी ऐसा कभी नहीं करते. बिहार चुनाव से पहले, नीतीश कुमार के प्रस्ताव पर, Prime Minister Narendra Modi ने माता सीता की जन्मस्थली जनकपुरी धाम के लिए राशि स्वीकृत की है. जितनी जल्दी यह बनेगा, उतना ही यह क्षेत्र और हर वर्ग के कल्याण के लिए बड़े पैमाने पर धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनेगा.
उन्होंने कहा कि बिहार की धरती हमेशा लोगों को लालायित करती है. उन्होंने मां जानकी से कामना करते हुए कहा कि एनडीए की जीत तो हो ही रही है और प्रचंड बहुमत से जिताएं और गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों की भलाई के लिए माता से प्रार्थना की है. Madhya Pradesh से भी संबंध प्रगाढ़ बना रहे. Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव Sunday को पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न विधानसभाओं में एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा करने वाले हैं.
–
एमएनपी/एएस