पटना, 31 अक्टूबर . बिहार में प्रकाश पर्व दीपावली धूमधाम से मनाई जा रही है. पूरा प्रदेश दीयों और रंग -बिरंगी लाइटों से जगमगा रहा है. घरों में गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा हो रही है. पूरा शहर सजा हुआ है. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मुख्यमंत्री आवास में मिट्टी के दीये जलाए.
बिहार की राजधानी पटना दुल्हन की तरह सजी हुई है. बड़ी-बड़ी बिल्डिंग, दुकान और मकान रंग -बिरंगी रोशनी से नहाये हुए हैं. बहुमंजिला इमारतों को एलईडी लाइटों से सजाया गया है. शहर से लेकर कस्बों और गांवों तक जगमगा रहे हैं. आम से लेकर खास तक, सभी के घरों में दीपावली की रौनक है.
शहर में चौक-चौराहों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगी हैं, जो काफी आकर्षित कर रही हैं. घरों, दुकानों और बाजारों में सजावट की भव्यता दिखाई पड़ रही है. घरों को बिजली के झालरों से भी सजाया गया है. मंदिरों में ही नहीं, घरों में पूजा-पाठ का समय, बाजार का माहौल और खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ ने शहर की रौनक बढ़ा दी है.
दिन भर सड़कों पर लोग खरीददारी करते दिखे. बाजार में दिन भर रौनक रही. फूल और मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. दीपावली पर मिट्टी के दीप और रंगोली की विशेष परंपरा रही है. शाम होते ही लोगों ने अपने घरों को दीयों से सजा दिए हैं.
प्रदूषण की समस्या के बीच आतिशबाजी का शोर सुनाई दे रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रकाश पर्व दिवाली के मौके पर अपने आवास एक अन्ने मार्ग में दीप जलाया. मुख्यमंत्री के साथ उनके बेटे निशांत और परिवार के अन्य सदस्य तथा कार्यालय कर्मचारी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री आवास में अलग-अलग स्थानों पर मुख्यमंत्री ने दीप जलाया और दीपावली मनाई.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह अंधेरे से उजाले का संकल्प एवं प्रकाश का महापर्व है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे प्रकाश पर्व दीपावली को पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं.
–
एमएनपी/एकेजे