Patna, 29 जून . देश में पहली बार मोबाइल एप के जरिए वोटिंग हुई. Saturday को बिहार के 26 जिलों की 42 नगर पालिकाओं के उपचुनाव हुए. कुल 62.41 फीसदी वोटिंग हुई. ई-वोटिंग, बूथ वोटिंग से अधिक दर्ज हुई. ई-वोटिंग के जरिए करीब 70 प्रतिशत मतदान हुआ.
इस बीच, बिहार के उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई है. उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लिए यह खुशी का समय है. बिहार के नगर निकाय के चुनाव में ई-वोटिंग के जरिये 70 प्रतिशत मतदान हुआ. अपने आप में यह अनोखा प्रयोग है. बिहार पहला राज्य है जहां ई-वोटिंग के जरिये मतदान हो रहा है.
इधर, सामाजिक सुरक्षा के मामले में India के दूसरे स्थान पर आने को लेकर उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों का कल्याण हो रहा है.
दरअसल, बिहार ने देश में पहली बार ई-वोटिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. Saturday को नगर निकाय आम चुनाव और उपचुनाव में ऑनलाइन निबंधित 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मोबाइल से ई-मतदान किया. चुनाव में Patna, बक्सर, रोहतास, सारण, बांका और पूर्वी चंपारण के विभिन्न नगर निकायों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
ई-वोटिंग करने वालों में 72.01 प्रतिशत पुरुष एवं 63.38 प्रतिशत महिलाएं हैं. 51 हजार मतदाताओं ने इसके लिए पंजीकरण कराया था. लेकिन, तीन निकायों की तीन सीटों के लिए मतदान स्थगित होने के बाद कुल 38 हजार ऑनलाइन मतदाता पंजीकृत थे.
राज्य निर्वाचन आयोग भी इसे बड़ी उपलब्धि मानता है. चुनाव में ऑनलाइन और सामान्य मिलाकर 62.41 प्रतिशत मतदान हुआ. 184 वार्ड पार्षद, छह-छह उपमुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद की सीट का फैसला होना है. वोटों की गिनती 30 जून को होगी. कहा जा रहा है कि आयोग का सदैव प्रयास रहा है कि प्रत्येक मतदाता को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण और सुलभ मतदान प्रक्रिया उपलब्ध कराई जाए. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ई-वोटिंग का प्रयोग किया जा रहा है.
–
एमएनपी/एएस