किशनगंज, 6 फरवरी . एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का कारवां गुरुवार को किशनगंज और अररिया पहुंचा. तीसरे चरण में कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत सीमांचल के किशनगंज से हुई. किशनगंज के खगड़ा स्थित शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव विकास एवं सुशासन के संकल्प का चुनाव है.
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम न केवल जीतेंगे, बल्कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. एनडीए लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है कि सभी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत दिलाने के लिए संकल्पित हैं और एनडीए के प्रति उनका समर्पण अद्भुत है.
एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने संयुक्त रूप से किया.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सीमांचल के किशनगंज जिले के भाईचारे से पूरे बिहार के साथ देश को सीख मिलती है. हम लोगों का संकल्प 2025 में फिर से नीतीश कुमार हैं.
उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग बिना काम किए क्रेडिट लेना चाहते हैं. उन्होंने ऐसे लोगों को चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देने का आह्वान करते हुए कहा कि अब बिहार विकास के रास्ते पर आगे चल पड़ा है.
उन्होंने कहा कि एक ओर जहां कार्यकर्ताओं की एकता से एनडीए मजबूत हो रहा है, वहीं विपक्षी दलों का गठबंधन बिखरता जा रहा है. इस संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में कई विधायक और एमएलसी भी पहुंचे.
–
एमएनपी/