गया, 16 जनवरी . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के मामले में बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार भ्रष्टाचार के मामले में गंगोत्री हो चुका है. तेजस्वी यादव यहां कार्यकर्ता दर्शन और संवाद यात्रा को लेकर पहुंचे हैं.
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि नीतीश कुमार बिहार दर्शन के लिए निकले हैं, जिसमें अरबों रुपए की बर्बादी हो रही है. बिहार गरीब राज्य है. उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश में एनडीए की सरकार है, इसके बावजूद बिहार सरकार प्रदेश के लिए विशेष पैकेज की मांग नहीं कर रही.
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस दौरान एक बार फिर डी के टैक्स की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार को ‘डीके बॉस’ चला रहे हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में सबूत पेश कर जल्द पर्दाफाश करेंगे.
दिल्ली चुनाव को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राजद दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ रही है. इंडिया गठबंधन के दिल्ली में टूटने के सवाल पर उन्होंने अपने अंदाज में कहा, ” छोड़िए दिल्ली को, बिहार में तो इंडिया गठबंधन है न.”
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की 17 महीने की सरकार में हमने पांच लाख नियुक्ति पत्र राजधानी के गांधी मैदान में बांटे, लेकिन आज उसी गांधी मैदान में अभ्यर्थियों के ऊपर कड़ाके की ठंड में पानी की बौछार और लाठियां बरसाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में जो तीन लाख नौकरी का प्रस्ताव रखा गया था, आज उसी को एनडीए सरकार निकाल रही है, लेकिन वह भी सही ढंग से नहीं कर पा रही है. सरकार पेपर लीक कर गरीब छात्रों की हकमारी कर रही है.
–
एमएनपी/