मोतिहारी, 20 मई . बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मंगलवार को मोतिहारी के सुगौली प्रखंड के बगही पंचायत पहुंचे और अपने पुराने मित्र परवेज मोहम्मद के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की.
राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए. गांव में उत्सव का माहौल रहा. सैकड़ों लोगों ने राज्यपाल का स्वागत किया.
इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि परवेज मोहम्मद काफी नजदीकी हैं. उन्होंने जब आने का न्योता दिया, तो वह खुद को रोक नहीं सके.
उन्होंने कहा, “मेरी भी कोशिश होती है कि गांवों में जाने का मौका मिले. जहां कहीं भी गांवों से आने का आमंत्रण मिला है, वहां मैं प्राथमिकता पर जाता हूं. गांवों में लोगों से भेंट-मुलाकात होती है. कुछ पता चलता है तथा काफी कुछ देखने को मिलता है.”
राज्यपाल ने बताया कि परवेज मोहम्मद ने जब कहा कि उनका गांव जिला मुख्यालय से काफी दूर है, तो उन्होंने भी आने की बात कही. इसका उद्देश्य यहां आकर लोगों से मिलना है. उन्होंने स्थानीय लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग आपस में प्यार, मोहब्बत और भाईचारे के साथ रहें.
बिहार के राज्यपाल ने कहा कि 2047 तक देश को ‘विकसित भारत’ बनाना है, उसके लिए आपस में भाईचारा, बंधुत्व और एकता बहुत ही आवश्यक है, जो यहां देखा जा रहा है. यहां सभी लोग प्यार और मोहब्बत से रहते हैं.
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया से इनकार करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वह संवैधानिक पद पर हैं, यह काम वे करते हैं जो राजनीति में हैं.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गांव के लोगों से सहजता के साथ मुलाकात की और उनसे बातचीत की.
–
एमएनपी/एबीएम/एकेजे