Patna, 21 जून . बिहार में इस साल अक्टूबर और नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इससे पहले बिहार Government ने बड़ा फैसला लेते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राशि में बढ़ोतरी की है और बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं की मासिक पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी है. इसकी जानकारी खुद Chief Minister नीतीश कुमार ने social media के जरिए लोगों को दी है.
Chief Minister नीतीश कुमार ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी. सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी. सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा. इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी.”
Chief Minister नीतीश कुमार ने आगे लिखा, “वृद्धजन समाज का अमूल्य हिस्सा हैं. उनका सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य Government इस दिशा में लगातार प्रयासरत है और आगे भी रहेगी.”
इधर, Government की इस घोषणा के बाद जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि Government का यह फैसला स्वागत योग्य है. एनडीए Government ने वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं और समाज के हर तबके के लिए कार्य करना नीतीश कुमार की कार्यशैली रही है. नीतीश कुमार धर्म, जाति नहीं बल्कि लोगों की पात्रता के आधार को अहम मानते हैं. वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त करना, दिव्यांगजनों का स्नेह प्राप्त करना उनकी कार्यशैली रही है.
वहीं, उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव से कहा कि अपनी अरबों की संपत्ति बेचकर लालू तेजस्वी पेंशन योजना शुरू कीजिए.
–
एमएनपी/एएस