![]()
Patna, 24 नवंबर . बिहार में गोपालगंज Police ने सविता देवी हत्याकांड का खुलासा किया है. इसके साथ ही Police ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी, महिला के पति मुन्ना चौधरी, को गिरफ्तार कर लिया है.
Police के अनुसार, यह घटना 16 नवंबर को गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के पांडे समैल गांव में हुई.
इस घटना से पूरा गांव सदमे में था. हालांकि Police को शुरू से ही उसके पति पर शक था, क्योंकि वह घटना के तुरंत बाद से ही फरार था.
Police के अनुसार, बड़कागांव चौक के पास से गिरफ्तार किए गए मुन्ना चौधरी ने अपराध की साजिश रचने की बात कबूल कर ली है.
सविता देवी की हत्या 16 नवंबर की सुबह गांव में हुई थी. शुरुआत में यह माना जा रहा था कि इस मामले को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मृतका के शरीर पर कई गोलियों के घाव मिले थे.
हथवा के एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि आरोपी को मानव खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के आधार पर गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान मुन्ना ने खुलासा किया कि पारिवारिक कलह और अवैध संबंधों के संदेह में उसने सिवान से चार गुर्गों को हत्या के लिए भाड़े पर लिया था. उसने आरोपियों को अपराध के लिए 5 लाख रुपए देने की बात स्वीकार की.
मुन्ना की सूचना के आधार पर जिला Police ने अपराध में इस्तेमाल एक देसी कट्टा और घटना के दौरान आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं.
अधिकारियों ने यह भी बताया कि सविता देवी एक बीएसएफ जवान की मां हैं.
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी और तकनीकी साक्ष्यों की जांच की गई, पति की भूमिका स्पष्ट होती गई.
गुप्ता ने कहा कि जिला Police ने बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं. टीमें उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. जल्द ही गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.
–
एमएस/एबीएम