बिहार : फल विक्रेता की बेटी ने ज्वाइन किया बीएसएफ, गांव में जोरदार स्वागत

बांका, 14 अक्टूबर . बिहार के बांका जिले के अंतर्गत अमरपुर नगर पंचायत में एक फल बेचने वाले गरीब व्यक्ति की बेटी ‘सीमा सुरक्षा बल’ (बीएसएफ) में सिपाही बन गई है. बीएसएफ में भर्ती होने से परिवार के साथ-साथ गांव वालों में खुशी का माहौल है.

रिया कुमारी 12वीं पास हैं और फिलहाल ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं. बीएसएफ ज्वाइन करने के बाद जब वह पहली बार अपने गांव आईं, तो गांव वालों ने माला और फूलों से उनका जोरदार स्वागत किया.

बीएसएफ में भर्ती होकर परिवार और गांव वालों का नाम रोशन करने वाली रिया कुमारी ने कहा कि उन्होंने इसके लिए बहुत कड़ी मेहनत की. उन्होंने बताया कि वह शुरुआत से इसके लिए तैयारी कर रही थी और उन्होंने पहली बार में ही सफलता हासिल कर ली.

रिया कुमारी ने बताया कि वो मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं, पिता की बस स्टैंड में फल का दुकान है. सिपाही बनने के लिए शारीरिक फिटनेस टेस्ट की तैयारी के लिए भागलपुर गई थीं.

उन्होंने बताया कि परिवार वालों ने उनका अटूट समर्थन किया था, जिसने मुझे यह सफलता हासिल करने में मदद की. रिया ने कहा कि परिवार के हर सदस्य ने शिक्षा में योगदान दिया और इसलिए यह सफलता अकेले उसकी नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है.

रिया के पिता श्रवण कुमार ने बताया कि उनकी एक ही लड़की है. बेटी के सेना में शामिल होने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. नौकरी के बाद पहली बार घर आने पर बेटी का जोरदार स्वागत किया गया. अब इन्होंने घर और मोहल्ले का नाम रोशन कर दिया है.

सीमा सुरक्षा बल में बेटी की तैनाती को लेकर उनके माता-पिता काफी खुश हैं. बीएसएफ ज्वाइन करने के बाद पहली बार घर लौटने पर पूरे समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. ढोल-नगाड़े के साथ संगीत की प्रस्तुति हुई. ग्रामीणों ने उनको माला पहनाई. इलाके के लोगों का कहना है कि रिया ने जो सफलता हासिल की है, उससे आस-पास के लोगों का भी मान बढ़ा है.

एससीएच/एएस