बिहार चुनावः लेशी सिंह, अरुण सिंह और राजू सिंह से किया नामांकन, भारी मतों से जीत का दावा

Patna, 17 अक्टूबर . बिहार Government की निवर्तमान मंत्री लेशी सिंह ने Friday को पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी के तौर पर छठी बार नामांकन किया. नामांकन से पूर्व उन्होंने पूर्णिया का प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर और माता स्थान चूनापुर जाकर पूजा अर्चना की. इसके बाद कुल देवता को नमन किया.

लेशी सिंह बिना किसी तामझाम के नामांकन करने धमदाहा पहुंचीं. लेशी सिंह ने नामांकन के बाद जदयू छोड़कर राजद में शामिल होने वाले पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा को खरी खोटी सुनाई. लेशी सिंह ने कहा कि संतोष कुशवाहा किसी के नहीं हुए. न वे कस्बा की जनता के हुए, न बायसी की जनता के.

उन्होंने कहा कि संतोष कुशवाहा को भरी सभा में हमने राखी बांधी थी. महिलाएं लोगों की इज्जत करना जानती हैं, लेकिन उन्होंने न तो राखी की लाज रखी और न इज्जत करनी जानी. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में संतोष कुशवाहा ने जाति विशेष पर जमकर प्रहार किए थे, आज उसी जाति से कैसे वोट मांगने जाएंगे?

लेशी सिंह ने महिला सम्मान और Government द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आधी आबादी उनके साथ है और वह और उनकी Government हमेशा काम में विश्वास करती है.

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज विधानसभा से विधायक अरुण सिंह ने अपनी भाजपा पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया. अरुण सिंह ने बताया कि वह भाजपा और एनडीए के शीर्ष नेताओं को काफी आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने उनके ऊपर विश्वास और भरोसा किया.

उन्होंने कहा कि एनडीए के बाद वह बरूराज की जनता को भी प्रणाम करते हैं. उन्होंने दावा किया कि वह इस बार भी भारी मतों से विजयी होंगे. उन्होंने कहा कि जीत के बाद वह क्षेत्र की जनता को केंद्र और राज्य की योजनाओं से लाभान्वित कराने में मदद करेंगे.

वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले स्थित साहेबगंज विधानसभा से पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने भाजपा की प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि साहेबगंज में जो विकास हुआ है, उस विकास को बरकरार रखने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं और साहेबगंज की जनता मुझे चार बार से विधायक बना रही है, उनका विश्वास मेरे ऊपर है और इस बार भी काफी मतों से चुनाव जीतूंगा.

एमएस/वीसी