![]()
New Delhi, 17 नवंबर . दिल्ली में यमुना नदी का प्रदूषण एक बार फिर सुर्खियों में है. आम आदमी पार्टी (आप) ने Monday सुबह भाजपा Government पर यमुना सफाई अभियान को लेकर बड़े आरोप लगाए और दावा किया कि सफाई को लेकर चलाया गया अभियान केवल दिखावा था, जो बिहार चुनाव खत्म होते ही बंद कर दिया गया.
इस आरोप के समर्थन में “आप” के विधायक दल के चीफ व्हिप संजीव झा और कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने कालिंदी कुंज क्षेत्र का वीडियो जारी किया, जो social media पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने इसे लेकर भाजपा पर तीखा वार करते हुए कहा कि “बिहार चुनाव समाप्त होते ही भाजपा की यमुना सफाई की नौटंकी भी खत्म हो गई. अब नदी में सिर्फ झाग ही झाग दिखाई दे रहा है.”
कालिंदी कुंज पहुंचे विधायक संजीव झा ने दावा किया कि यमुना की मौजूदा स्थिति भाजपा Government की नाकामी का प्रमाण है. उन्होंने कहा, “ऊपर से देखने पर यह सफेद परत खूबसूरत लग सकती है, लेकिन झाग की चादर ने यमुना मां को ढक दिया है. रसायन छिड़काव और नावों से झाग हटाने का काम 25 दिन पहले रोक दिया गया. यह साफ संकेत है कि प्रदूषण खत्म करने की मंशा ही नहीं है.”
झा ने Chief Minister रेखा गुप्ता को चुनौती देते हुए कहा कि यदि Government दावा करती है कि यमुना साफ है, तो वह कैमरे के सामने यमुना जल का आचमन कर दिखाएं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा जारी किया गया यमुना सफाई का वीडियो वास्तव में आम आदमी पार्टी Government के दौरान खरीदी गई मशीनों पर आधारित था.
उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर भी Government पर हमले किए और कहा, “ एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर पानी छिड़कवाने के बावजूद एक्यूआई 500 के पार है. प्रदूषण कम नहीं हो रहा, बल्कि डेटा छुपाया जा रहा है. इस दौरान विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि यमुना की सतह पर झाग की मोटी परत देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे नदी पर बर्फ जम गई हो.”
उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा के झूठ की बरसात हो रही है. दिल्ली में एलजी, एमसीडी, डीडीए, केंद्र और राज्य हर संस्थान भाजपा के नियंत्रण में है, इसलिए अब जिम्मेदारी से बचने का कोई बहाना नहीं बन सकता.
–
पीकेटी/एएस