बिहार चुनाव : नितेश राणे का कांग्रेस पर तंज, राहुल गांधी को बताया पार्ट टाईम पॉलिटिशियन

Mumbai , 15 नवंबर . बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की भारी बहुमत से जीत हुई है. Maharashtra Government में मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का श्रेय Chief Minister नीतीश कुमार और Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व को दिया. उन्होंने Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें पार्ट टाईम पॉलीटिशयन बताया.

नितेश राणे ने Saturday को सिंधुदुर्ग जिले में पत्रकारों से बात करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों पर अपनी बात रखी. राणे ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की भारी बहुमत वाली जीत को Prime Minister Narendra Modi के कुशल नेतृत्व का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर पीएम मोदी के विकास मॉडल और राष्ट्रवादी एजेंडे पर मुहर लगाई है, जो विपक्ष के लिए करारा झटका है.

राणे ने इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “Prime Minister मोदी की लोकप्रियता और उनकी नीतियों की बिहार में धूम है. विकास, सुरक्षा और आत्मनिर्भर India का संदेश जन-जन तक पहुंचा. एनडीए की यह जीत विपक्ष की सारी नकारात्मक राजनीति को ध्वस्त कर देगी.”

राणे ने कांग्रेस पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महागठबंधन पूरी तरह धराशायी हो गया. कांग्रेस महज कुछ सीटों पर सिमट कर रह गई, जो पार्टी की गिरती साख का प्रमाण है. उन्होंने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें ‘पार्टी टाइम Political’ करार दिया.

राणे ने कहा, “राहुल गांधी पार्ट टाइम पॉलिटिशियन हैं. वे कभी विदेश घूमते हैं, कभी social media पर पोस्ट डालते हैं, लेकिन जनता की समस्याओं से कोई वास्ता नहीं. कांग्रेस की हार राहुल की नाकामी का आईना है. वे पीएम मोदी के सामने कहीं टिकते नहीं.”

नितेश राणे ने आगे कहा कि मोदी Government की योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स ने ग्रामीण India को बदल दिया है, यही कारण है कि एनडीए लगातार जीत रहा है. बिहार चुनाव के नतीजे पूरे देश के लिए संदेश हैं. Maharashtra में भी भाजपा की Government मजबूत है और आने वाले दिनों में और अधिक विकास कार्य होंगे.

एससीएच