बिहार : चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंची, लोकसभा चुनाव की तैयारियों की करेगी समीक्षा

पटना, 19 फरवरी . लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार की शाम चुनाव आयोग की एक उच्चस्तरीय टीम पटना पहुंची. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में पहुंची यह टीम अगले दो दिनों तक यहां रहकर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी.

बताया जाता है कि मंगलवार सुबह से ही बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा. चुनाव आयुक्त राजीव कुमार सहित चुनाव आयोग की टीम बिहार के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेगी. टीम क्षेत्रवार लोकसभा क्षेत्रों की तैयारियों की समीक्षा करेगी.

मंगलवार को टीम के अधिकारी सभी राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. शाम को जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बुधवार को टीम के अधिकारी प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगी.

एमएनपी/एसजीके