बिहार को ‘रिटायर्ड और टायर्ड’ मुख्यमंत्री नहीं चाहिए : तेजस्वी यादव

पटना, 5 मार्च . बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य देश का सबसे युवा प्रदेश है, यहां सबसे ज्यादा युवा रहते हैं, इसलिए अब यहां “टायर्ड और रिटायर्ड” मुख्यमंत्री नहीं चाहिए.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पटना में आयोजित युवा चौपाल को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार थोड़े दिन और रहेगी, तो पूरे बिहार को बीमार कर देगी. उन्होंने कहा, “सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, सीएम थका-हारा है. हर एक व्यक्ति को 10-10 वोट का इंतजाम करना होगा. यहां से यही संकल्प लेकर जाइए.”

उन्होंने कहा कि अब हमें निकम्मी सरकार नहीं चाहिए. रिटायरमेंट की उम्र 60 साल है. क्या आपको 75 साल का मुख्यमंत्री चाहिए? अब समय आ गया है कि हमें बिहार को नई गाड़ी से आगे ले जाना है, “खटारा गाड़ी” से नहीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सवाल किया, “25 साल वालों, क्या आपको 75 साल का सीएम चाहिए? बिहार में 25 साल की आबादी के लोगों की संख्या 58 फीसदी है.”

उन्होंने कहा कि आज स्थिति ऐसी है कि मुख्यमंत्री से कोई पूछे कि अपने सभी मंत्रियों का नाम बताइए, तो वह नहीं बता पाएंगे. दो उपमुख्यमंत्री हैं, एक “लाउड माउथ” और एक “फाउल माउथ”. मुख्यमंत्री दोनों उपमुख्यमंत्रियों का नाम भी नहीं जानते हैं. जब तक उन्हें लिखकर नहीं दिया जाए, नाम नहीं बता पाएंगे. नीतीश कुमार को बिहार ने 20 साल दिया, इन्होंने दो पीढ़ियों को बर्बाद किया है.

उन्होंने घोषणा की कि जब बिहार में राजद की सरकार आएगी तो प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने का पैसा नहीं लगेगा, बल्कि परीक्षा केंद्र तक आने और जाने का किराया भी सरकार की ओर से दिया जाएगा.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में “रिटायर्ड अधिकारियों के साथ खटारा मुख्यमंत्री” हैं. इनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती.

उन्होंने कहा, “कल नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि उन्होंने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया है. नीतीश कुमार क्या कहते हैं, यह भूल जाइए. लेकिन, नीतीश कुमार को याद रखना चाहिए कि उनसे पहले भी मेरे पिता दो बार विधायक और एक बार सांसद चुने जा चुके हैं. लालू यादव ने कई प्रधानमंत्री बनाए हैं. मैंने ही उन्हें (नीतीश कुमार) दो बार मुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को बचाया.”

एमएनपी/एबीएम/एकेजे