बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा मुंबई पहुंचे, सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा-अर्चना

पटना, 5 दिसंबर . बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय कुमार सिन्हा गुरुवार को मुंबई पहुंचे. वे महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. सिन्हा शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने से पहले मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और भगवान गणपति के दर्शन किए और पूजा अर्चना की.

पूजा अर्चना के बाद उन्होंने महाराष्ट्र में महायुति और भाजपा की जीत पर मंदिर परिसर में लड्डू बांटे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.

मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि पीएम मोदी से शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्य से जुड़े जनसरोकार के मुद्दों पर भी सार्थक चर्चा हुई. इस दौरान राज्य के विकास को लेकर प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजीत पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में होगा और इसमें एनडीए के कई मुख्यमंत्री और नेता शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई नेता मुंबई पहुंचने वाले हैं.

बिहार से रवाना होने से पहले सभी नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए की एकजुटता दिखने जा रही है. उल्लेखनीय है कि फडणवीस, शिंदे और पवार ने चार दिसंबर को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और महायुति सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

एमएनपी/एफजेड