बिहार भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पलायन और गरीबी में नंबर वन : तेजस्वी यादव

गया, 20 मई . बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि 20 साल से उनकी सरकार है और राज्य भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पलायन और गरीबी में नंबर वन है.

तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बोधगया में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा पलायन बिहार में होता है और सबसे ज्यादा गरीबी भी बिहार में है. यहां अपराध चरम पर है. प्रतिदिन कोई न कोई घटना अपराधियों द्वारा अंजाम दी जाती है.

उन्होंने कहा कि अब तो अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे लोग पुलिस का ही एनकाउंटर करने लगे हैं.

राजद नेता ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था लगभग खत्म हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं. स्थिति यह है कि यदि वह अपने दोनों उपमुख्यमंत्रियों का नाम भी बता दें, तो बहुत है.

उन्होंने कहा कि जो अधिकारी बिहार को लूटने में लगे हुए हैं, वही लोग मुख्यमंत्री के साथ रहते हैं. ये लोग बिहार को लूटने का काम कर रहे हैं. अफसरशाही चरम पर है, जनप्रतिनिधियों की बातों को अधिकारी सुनते तक नहीं हैं.

उन्होंने एक बार फिर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को शहीद का दर्जा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि ये जवान आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद होते हैं. देश की सीमा पर रह रहे दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद होते हैं, तो फिर इन्हें शहीद का दर्जा क्यों नहीं मिलना चाहिए?

इससे पहले जिले के गुरुआ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 15 साल में तो गाड़ी भी खटारा हो जाती है, नीतीश कुमार की सरकार 20 वर्षों से है. खटारा गाड़ी चलाने पर गाड़ी धुआं देती है. इसी तरह 20 वर्ष में यह सरकार भी खटारा हो गई है, अब हमें यह सरकार नहीं चाहिए.

बिहार के मंत्री संतोष कुमार सुमन को भी निशाने पर लेते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें क्या समझ में आएगा, 17 महीने हमारे साथ में थे, जहां बिना पेपर लीक हुए हमने पांच लाख लोगों को नौकरी दी थी, लेकिन अब संतोष कुमार सुमन भाजपा के साथ चले गए हैं.

एमएनपी/एबीएम/एकेजे