पटना, 17 अगस्त . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. इसमें महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे. इस यात्रा के शुरू होने से पहले बिहार कांग्रेस ने इस यात्रा के मकसद और इसके कारणों को बताया है.
बिहार कांग्रेस का मानना है कि बिहार के लाखों भाई-बहनों की राजनीतिक हत्या हो रही है. बिहार कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर Sunday को बताया कि क्यों जरूरी है वोटर अधिकार यात्रा.
कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर लिखा, “लाखों दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों एवं पलायित मजदूर भाइयों की नागरिकता खत्म कर, उन्हें अपने ही देश में लावारिस बनाने की साजिश हो रही है तथा वोट का अधिकार छीन रहे हैं, कल आपके सभी अधिकार, संपत्ति और घर-द्वार भी छीन लेंगे.”
आगे बताया गया, “वोटर कार्ड छीनकर लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी से ब्लैकलिस्ट करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है तथा लाखों लोगों को सभी सरकारी योजनाओं से बाहर करने की तैयारी हो रही है. पहले लाखों बिहारियों को पढ़ाई और कमाई के लिए बाहर जाने को मजबूर किया गया, अब उन्हें मतदाता सूची से बाहर कर लावारिस बनाया जा रहा है.”
बिहार कांग्रेस ने आगे लोगों को सचेत करते हुए लिखा, “अगर वोट का अधिकार छिन गया तो कोई नेता आपकी बात नहीं सुनेगा, आपका कोई काम नहीं होगा. आप राजनीतिक अछूत बना दिए जाएंगे. वोटर अधिकार खत्म होने पर आप जीवन में वार्ड सदस्य का चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे. यह आपकी राजनीतिक हत्या होगी. लोकतंत्र में जनता मालिक और सरकार सेवक होती है, लेकिन आज सेवक ही मालिक की गर्दन पर वार करने की साजिश रच रहा है. सेवक चोर बन चुका है. उसे हटाना होगा.”
बिहार कांग्रेस ने कहा कि पूरा बिहार खतरे में है, हमारी पहचान खतरे में है. हमें इसके खिलाफ लड़ना होगा. इसी लड़ाई का नाम है’वोटरर अधिकार यात्रा’. इस बार आपकी चुप्पी राजनीतिक हत्या में बदल जाएगी. आपको बोलना होगा, आपको चलना होगा.भाजपा ने इस यात्रा को लेकर कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है.
–
एमएनपी/एएस