बिहार: सीएम नीतीश ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं यातायात थानों के लिए 71 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Patna, 2 अगस्त . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने Saturday को Police उपाधीक्षक यातायात एवं यातायात थानों के लिए 71 Police वाहनों का लोकार्पण किया. इस दौरान Chief Minister आवास से Chief Minister नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर Police वाहनों को रवाना किया.

इन नए Police वाहनों के माध्यम से विभिन्न जिलों से जुड़े नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे और शहरों में यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी. साथ ही प्रभावी ढंग से ट्रैफिक मॉनिटरिंग, दुर्घटना नियंत्रण और ट्रैफिक नियमों के पालन पर भी कड़ी नजर रखी जा सकेगी.

Chief Minister ने Police वाहनों के लोकार्पण के पूर्व उसका निरीक्षण किया और उसकी कार्यप्रणाली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. इस कार्यक्रम के दौरान Chief Minister ने कहा, “इन Police वाहनों की उपलब्धता से राज्य में Policeिंग की कार्यक्षमता तथा दक्षता और बढ़ेगी. साथ ही विधि व्यवस्था को व्यवस्थित करने में और सहूलियत होगी. राज्य के विभिन्न जिलों में यातायात व्यवस्था इससे और सुदृढ़ होगी. साथ ही सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक प्रबंधन और बेहतर होगा.”

कार्यक्रम की शुरुआत में Police महानिदेशक विनय कुमार ने Chief Minister को हरा पौधा भेंटकर स्वागत किया. इस अवसर पर उप Chief Minister सम्राट चौधरी, उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, Chief Minister के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, Police महानिदेशक विनय कुमार, सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chief Minister नीतीश कुमार ने Saturday को राजीव नगर और आनंदपुरी नालों पर सड़क एवं पुल निर्माण परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. बताया गया कि इन दोनों नालों पर बनने वाली सड़कों और पुलों से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि लोग इस इलाके में सुरक्षित और तेज गति से यात्रा कर सकेंगे.

इन नालों पर बनने वाली सड़क से Patna की यातायात व्यवस्था में बदलाव आने की भी उम्मीद है. Chief Minister नीतीश कुमार ने बताया कि यह परियोजना शहर के ट्रैफिक जाम को कम करने और पैदल यात्रियों के लिए भी सुरक्षित मार्ग प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि ये सड़कें और पुल Patna की सड़कों को स्मार्ट और आधुनिक बनाएंगे, जिससे लोगों की रोजमर्रा की यात्रा सुगम होगी.

एमएनपी/केआर