पीएम मोदी की प्राथमिकता में दिखता है बिहार : चिराग पासवान

Patna, 19 जून . Prime Minister Narendra Modi Friday को बिहार के सिवान आ रहे हैं. उनके बिहार दौरे को लेकर Union Minister चिराग पासवान ने Thursday को कहा कि पीएम मोदी की प्राथमिकता में बिहार दिखता है.

चिराग पासवान ने कहा कि यह दर्शाता है कि विकसित बिहार बनाने के लक्ष्य को लेकर Prime Minister कितने ज्यादा गंभीर हैं. जब-जब Prime Minister बिहार आए हैं, तब-तब बिहार को हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देकर गए हैं.

Patna में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि पीएम मोदी जो सौगात देते हैं, वह धरातल पर दिखती भी है. उनका एक बार फिर बिहार आना विकसित बिहार की नींव को और मजबूत करेगा. Lok Sabha चुनाव में जो वादे किए थे, उन वादों को पूरा करने की सोच के साथ एक बार फिर Prime Minister बिहार आ रहे हैं.

राजद नेता तेजस्वी यादव के आयोगों के गठन में परिवारवाद को प्राथमिकता देने वाले बयान को लेकर Union Minister ने कहा, “कई लोग नहीं चाहते कि बिहार में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाए, कई लोग नहीं चाहते हैं कि बिहार की मूलभूत जरूरतों को मुद्दा बनाकर उस पर चुनाव लड़ा जाए और इसी सोच के साथ वे लक्ष्य से भटकाना चाहते हैं.”

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “मैं तो नहीं कह रहा हूं कि कोई ‘भाई-बहन’ आयोग बनना चाहिए. मैं तो बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की बात करता हूं. एनडीए के नेताओं को भटकाने का कोई लाख प्रयास कर ले, हम लोग Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार की सोच विकसित बिहार के साथ आगे बढ़ने की है. जो गलत नैरेटिव सेट करने का प्रयास कर रहे हैं, वे सफल नहीं होंगे.”

राजद के अध्यक्ष लालू यादव के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर Union Minister चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरीके से बाबा साहेब की तस्वीर को चरणों में रखा गया, वह दृश्य हर उस व्यक्ति को दुखी करता है, जो बाबा साहेब की विचारधारा को मानते हैं और उनकी सोच से सहमत हैं. आज भी देश उनके बनाए संविधान से चल रहा है. ऐसे में उनका अनादर हर देशवासी और बिहारवासी को ठेस पहुंचाता है.

एमएनपी/एबीएम/एकेजे