बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे राजभवन

पटना, 9 जनवरी . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की सुबह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने राजभवन पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ राजभवन पहुंचे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने क्यों गए हैं, इसकी आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

वैसे, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री राजभवन में औपचारिक मुलाकात करने पहुंचे हैं. प्रदेश में चर्चा मंत्रिमंडल विस्तार की भी हो रही है. ऐसे में इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों का तापमान बढ़ गया है.

समझा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच यह मुलाकात हो सकती है. हालांकि जदयू के तरफ से भी अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

चर्चा है कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार 15 जनवरी के बाद यानी खरमास समाप्त होने के बाद कभी भी हो सकता है. इस विस्तार में भाजपा के चार नए चेहरे शामिल होंगे. इसके साथ ही वर्तमान में भाजपा के जिन मंत्रियों के पास कई विभाग हैं, उनके विभागों का पुनर्वितरण किया जाएगा. ये विभाग कैबिनेट में शामिल होने वाले नए मंत्रियों के बीच बांटे जाएंगे.

नीतीश कुमार के कैबिनेट में फिलहाल दो उप मुख्यमंत्री है और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह भी मंत्रिमंडल में शामिल हैं. फिलहाल भाजपा कोटे से 15 मंत्री मंत्रिमंडल में हैं. ऐसे में चर्चा है कि भाजपा से और चार लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के समय जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को भी साधने की कोशिश की जाएगी.

वैसे, किसी आधिकारिक बयान के बाद ही पता चल सकेगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने क्यों गए थे.

एमएनपी/एएस