पटना, 21 जून . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने 21 जून को महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिलाओं के लिए पेंशन में बढ़ोतरी की गई है. Chief Minister नीतीश के इस फैसले का बिहार सरकार के मंत्री स्वागत कर रहे हैं.
बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने Chief Minister नीतीश के फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा कि Chief Minister ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. लाखों लोगों से संवाद हुआ, जो विचार आए, उनके आधार पर फैसला लिया गया है.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार की महिलाओं-गरीबों के प्रति जो प्रतिबद्धता है, वो दिखाई पड़ रही है. हर वर्ग को आगे बढ़ाने का हमारा उद्देश्य है. हम जातिवादी राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं.”
बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “बहुत दिनों से लोगों की मांग थी. इस विषय पर चर्चा भी चल रही थी. इसको लेकर अब फैसला हुआ है, खुशी की बात है. Chief Minister नीतीश का फैसला काफी अच्छा है. महिलाओं की पेंशन को 1,100 रुपए करने के पीछे Chief Minister नीतीश कुमार की एक सोच है. इससे बुजुर्गों और गरीबों को फायदा होगा.”
Chief Minister नीतीश ने Saturday को पेंशन में बढ़ोतरी का ऐलान किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपए की जगह 1,100 रुपए पेंशन मिलेगी. सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी. सभी लाभार्थियों के खाते में राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा. इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी.”
नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, “वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. State government इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी.”
–
डीसीएच/एबीएम