बिहार: भाजपा का ‘मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान’ शुरू, विकास गाथा को घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य

Patna, 13 सितंबर . बिहार में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपनी डिजिटल राजनीति की आज शुरुआत कर दी है.

Saturday को Patna में भाजपा बिहार social media प्रकोष्ठ एवं आईटी विंग द्वारा ‘मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान’ का शुभारंभ किया गया. इस अभियान का उद्देश्य हर विधानसभा क्षेत्र से दस हज़ार डिजिटल योद्धाओं को तैयार करना है, ताकि Prime Minister Narendra Modi और बिहार की एनडीए Government की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाया जा सके.

इस मौके पर हजारों की संख्या में पहुंचे डिजिटल योद्धाओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे Prime Minister Narendra Modi की जनकल्याणकारी योजनाओं और बिहार में एनडीए Government के कामों को social media और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाएंगे. इस मौके पर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह अभियान जनता के साथ भाजपा के रिश्ते को और मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि यह केवल चुनावी रणनीति नहीं, बल्कि जन-जागरण का सबसे बड़ा डिजिटल माध्यम है. एनडीए Government की योजनाओं और Prime Minister मोदी के विजन को जनता तक पहुंचाना ही इस अभियान का लक्ष्य है.

उन्होंने कांग्रेस-राजद के समय को याद दिलाते हुए कहा कि एक समय था जब बिहार का उद्योग-धंधा ठप था, युवाओं को पलायन करना पड़ता था और कानून व्यवस्था की हालत खराब थी. आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है. बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि एनडीए Government के कार्यकाल में बिहार ने सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और डिजिटल कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक काम किए हैं. आज गांव-गांव तक सड़कें बनीं, हर घर बिजली पहुंची और अब डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर ‘मोदी मित्र’ जैसे अभियानों के माध्यम से लोकतंत्र को और मज़बूत किया जाएगा.

इस दौरान आईटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने इस अभियान की तकनीकी रूपरेखा बताई. उन्होंने कहा कि भाजपा का आईटी विंग अब बिहार में गांव के स्तर तक सक्रिय होगा. हर विधानसभा से दस हज़ार मोदी मित्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

एमएनपी/डीएससी