बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अयोध्या पहुंचकर उतारी पगड़ी

अयोध्या, 3 जुलाई . बिहार के डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या पहुंचकर अपनी पगड़ी (मुरेठा ) को उतार दिया है.

उन्होंने 21 महीने के बाद अपनी पगड़ी उतारी है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बुधवार सुबह सरयू नदी में स्नान किया और विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर भगवान की पूजा अर्चना की.

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “प्रातः अयोध्या धाम में पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाई और हमारे इष्ट, प्रभु श्रीराम को स्तुति कर मुरेठा खोला.”

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “प्रभु श्रीराम के पावन चरणों में अपने मुरेठा को समर्पित किया.”

चौधरी इस यात्रा के क्रम में हनुमानगढ़ी मंदिर भी गए और हनुमान जी के दर्शन किये.

सम्राट चौधरी मंगलवार को ही पटना से उत्तर प्रदेश के रवाना हुए थे. उनके साथ प्रदेश भाजपा के कई पदाधिकारी और विधायक भी साथ में अयोध्या गए.

उल्लेखनीय है कि सम्राट चौधरी का पगड़ी पहनना बीते कई सालों से चर्चा का विषय बना हुआ था. करीब 21 महीने पहले प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए सम्राट चौधरी ने संकल्प लिया था कि वे नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने के बाद ही अपने सिर से पगड़ी हटाएंगे. सितंबर 2022 में अपनी मां के निधन के बाद सम्राट चौधरी ने सिर पर पगड़ी बांधी थी.

एमएनपी/