Patna, 18 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां चरम पर हैं. 14 नवंबर को होने वाली मतगणना से पहले Political दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने महागठबंधन पर परिवारवाद और सामंतवाद का ठप्पा लगाते हुए कहा कि यह गठबंधन दलितों और पिछड़ों के साथ भेदभाव कर रहा है.
महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी के दलित प्रदेश अध्यक्ष को दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट के बाहर पिटाई हुई. मुकेश सहनी जो अति पिछड़ा समाज से आते हैं, उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. शरद यादव के सुपुत्र को भी अपमानित किया जा रहा है. इससे स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस और आरजेडी कहीं से भी दलितों और पिछड़ों की सुनवाई करने को सक्षम नहीं दिखते हैं. ये लोग घोर सामंतवादी और परिवारवादी लोग हैं. 14 नवंबर के बाद के बिहार के नतीजे के बाद ऐसे लोगों के अस्तित्व पर संकट आ जाएगा.”
गुरु प्रकाश ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर सीट से टिकट देने के फैसले पर भी निशाना साधा. हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने ओसामा को यह सीट सौंपी, जिससे सियासी हंगामा मच गया. भाजपा नेता ने कहा कि यही उनका चाल, चेहरा और चरित्र दिखाता है. शरद यादव के पुत्र के लिए आपके यहां कोई जगह नहीं, लेकिन जो दुर्दांत अपराधी के पुत्र हैं उनके लिए जगह है.
बता दें कि महागठबंधन में सीट बंटवारे की खींचतान ने कांग्रेस और आरजेडी के बीच दरारें पैदा कर दी हैं. कई सीटों पर दोनों दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा कि महागठबंधन में न सीटें तय हैं, न नेता. वहीं, एनडीए ने समय पर सीट शेयरिंग पूरी कर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
–
एससीएच