वक्फ संशोधन विधेयक के राजद के विरोध पर बिहार भाजपा अध्यक्ष जायसावल ने कहा, ‘मेरिट’ पर होना चाहिए समर्थन और विरोध

पटना, 27 मार्च . वक्फ संशोधन विधेयक के राजद द्वारा विरोध किए जाने और उसके विरोध में पटना में आयोजित धरने में राजद अध्यक्ष लालू यादव के शामिल होने को लेकर बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि किसी भी चीज का विरोध या समर्थन उसके मेरिट के आधार पर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर चीज में कुछ न कुछ अच्छा होता है, कुछ न कुछ बुरा होता है.

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के जरिए जो संशोधन की बातचीत चल रही है, उसमें अगर कुछ अच्छाई होनी है, तो राजद के लोगों को केवल मुसलमान भाइयों को खुश करना है, इसलिए धरने पर जाना, सही नहीं है. इससे पहले इस पर चर्चा होनी चाहिए कि क्या वक्फ बोर्ड बिल कानून में संशोधन होना चाहिए?

उन्होंने आगे उदाहरण देते हुए कहा, ” हमारे हिंदू धर्म में पहले सती प्रथा थी. सती प्रथा में पति की मृत्यु होने के बाद पत्नी भी अपने आप को आग में समर्पित कर देती थी. सनातन धर्म और हिंदू धर्म में जब यह महसूस हुआ कि सती प्रथा ठीक नहीं है, तो उसमें बदलाव आया. उसी तरह कुछ राजनीतिक दलों को सिर्फ इसलिए कि क‍िसी को खुश करना है, समर्थन कीजिए और विरोध कीजिए, यह उचित नहीं है. उसके मेरिट पर जाना चाहिए, क्या उसके मेरिट और क्वालिटी में बदलाव किया जा सकता है.”

उन्होंने कहा कि इंसान भी अपने जीवन में कई सुधार करते हैं. अगर सुधार की गुंजाइश है, तो उसके बारे में सभी राजनीतिक दलों को सोचना चाहिए.

ईद के मौके पर दावत-ए-मोदी किट वितरण को लेकर जायसवाल ने कहा,”बड़ी अच्छी बात है कि 140 करोड़ इस देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना परिवार मानते हैं. कांग्रेस नहीं चाहती है कि भाजपा का रिश्ता मुसलमान भाइयों से बन जाए. कांग्रेस 70 साल से मुसलमान भाइयों को डरा कर रखी है कि भाजपा आएगी तो तुम्हें खा जाएगी. जबकि जितने दिन से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, कोई दंगा नहीं हुआ. इस दौरान देश में गंगा-जमुनी का संबंध आगे बढ़ा है और इस देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी हमारे भाई-भाई हैं. सबको इस देश में खुशहाली के साथ रहने का हक है. प्रधानमंत्री का यह अच्‍छा कदम है.

एमएनपी/