बिहार : भाजपा मंत्री मोतीलाल प्रसाद का तेजस्वी पर तंज, उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं

मोतिहारी, 1 मार्च . बिहार में हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार में कला संस्कृति विभाग के मंत्री बने भाजपा विधायक मोतीलाल प्रसाद ने आरजेडी नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला किया. तेजस्वी के भाजपा पर जदयू को तोड़ने के आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि तेजस्वी को खुद अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है.

बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जदयू को तोड़ने का आरोप लगाया था. इस पर मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, जदयू हमारा साझेदार है, उनके साथ मिलकर हमने सरकार बनाया है और एक बार और सरकार बनाने जा रहे हैं, ऐसे में उन्हें तोड़ने की बात क्यों होगी. अगर कोई टूटेगा तो वो राजद होगा.

उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव को खुद अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है कि कब उनकी पार्टी टूट जाए. हमारे यहां पर जगह बहुत सीमित है, ऐसे में टूटने की कोई बात नहीं है.

बता दें कि कला संस्कृति विभाग की तरफ से शनिवार को मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के झखरा में भुइयां महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें हाल ही कला एवं संस्कृति मंत्री बने मोतीलाल प्रसाद ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार भी शामिल रहे.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कलाकारों ने रामायण नाटक के मंचन से भगवान राम और शबरी के मुलाकात को दिखाया गया.

बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का शासन है. राज्य के लिए यह साल चुनावी साल है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है. बुधवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार भी किया गया था. साल के अंत में अक्टूबर-नवंबर के आसपास बिहार में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है.

एससीएच/