Patna, 18 जून . बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर नए विवाद में फंस गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने प्रशांत किशोर पर social media का गलत इस्तेमाल करने के आरोप लगाए. इसको लेकर भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रशांत किशोर के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
दिलीप जायसवाल ने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर और उनकी टीम भारतीय जनता पार्टी बिहार के नाम से फर्जी social media अकाउंट चला रहे हैं, जिस पर Prime Minister Narendra Modi और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरें लगाई गई हैं, लेकिन प्रचार प्रशांत किशोर का किया जा रहा है.
जायसवाल ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, “मैं कुछ दिनों से देख रहा हूं कि भाजपा बिहार का फर्जी अकाउंट बनाकर, जिसमें पीएम मोदी और जेपी नड्डा की फोटो लगी है, उस पर जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर का प्रचार चल रहा है. यह साइबर क्राइम है और social media का दुरुपयोग है.”
उन्होंने आगे कहा कि ये जनता को भ्रमित करने की एक साजिश है. जायसवाल ने कहा, “जिस तरह से गांधी मैदान में 10 लाख लोगों को लाने का दावा किया गया था, वहां 10 हजार लोग भी नहीं पहुंचे. इन लोगों के पास अब जनता का समर्थन नहीं है, इसलिए ये social media के जरिए फर्जी हथकंडे अपना रहे हैं. ये बहुत ही गलत बात है और जनता व कानून कभी इसको माफ नहीं करेगा.”
जायसवाल ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी बात की. से बातचीत में दिलीप जायसवाल ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi 20 जून को सीवान की धरती पर आ रहे हैं. लाखों की संख्या में सीवान, सारण और गोपालगंज के लोग पलकें बिछाए बैठे हैं. पीएम मोदी जब भी आते हैं, बिहार के लिए सौगात लेकर आते हैं. बिहार के लोग Prime Minister से बहुत प्यार करते हैं.”
दिलीप जायसवाल ने Chief Minister नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. जदयू में लगातार नीतीश के निशांत कुमार को राजनीति में लाने की बात उठ रही है. इस पर बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “ये अच्छी बात है. अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं कि निशांत भी राजनीति में आएं. इस विषय पर नीतीश कुमार और जदयू के नेता विचार करेंगे.”
–
डीसीएच/एएस