अमित शाह के आवास पर बिहार भाजपा कोर कमेटी नेताओं की बैठक शुरू

नई दिल्ली, 8 मार्च . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार भाजपा कोर कमेटी के नेताओं की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं. राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सुशील मोदी और मंगल पांडे सहित बिहार भाजपा कोर ग्रुप के अन्य अहम नेता बैठक में मौजूद हैं.

बताया जा रहा है कि देर रात तक चलने वाली इस बैठक में जेपी नड्डा और अमित शाह बिहार के लोकसभा उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर राज्य के नेताओं के साथ चर्चा कर एक अंतिम लिस्ट तैयार कर सकते हैं, जिसे अंतिम मंजूरी के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा जाएगा. इसके साथ ही, नड्डा और शाह सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर भी अपने स्थानीय नेताओं से कार्यकर्ताओं और ग्राउंड जीरो के माहौल का फीडबैक लेंगे.

बिहार भाजपा कोर कमेटी की इस बैठक से पहले गुरुवार को ही चिराग पासवान ने जेपी नड्डा के साथ और नीतीश कुमार के करीबी संजय झा ने अमित शाह के साथ मुलाकात कर गठबंधन पर अहम चर्चा की थी.

एसटीपी/एसजीके